
Giridih: झंडा मैदान में गिरिडीह आजसू की और से दो दिवसीय डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने फीता काटकर किया. दो दिवसीय टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल हो रही है. जिसमें शनिवार को पहला मैच तेलोडीह बनाम गिरिडीह आदिवासी छात्रावास हॉस्टल के बीच खेला गया. जबकि दुसरा मैच पीरटांड के एफसी बनाम गिरिडीह प्लस टू के छात्रों के बीच हुआ. दुसरे मैच में प्लस टू के खिलाड़ियों ने बेहद दमदार तरीके से खेलते हुए एक के बाद एक कई गोल दागे. और पीरटांड के एफसी टीम को चार गोल से हराकर ट्राफी पर कब्जा करने में सफल रही. डे-नाईट टूर्नामेंट को लेकर आजसू की और से काफी खास व्यवस्था भी किया गया. इधर टूर्नामेंट को सफल बनाने में सांसद प्रतिनिधी गुड्डु यादव, लोजपा के प्रर्देश अध्यक्ष राजकुमार राज, आजसू की महिला नेत्री प्रियंका शर्मा, मिथुन चन्द्रवंशी, विनोद रजक, तनवीर हसन समेत कई कार्यकर्ताओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभायी.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के धनवार में बुलेट व ट्रक में टक्कर, बुलेट सवार की मौत