
Mumbai : मायानगरी मुंबई में शनिवार रात दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की घोषणा की गई. इस अवार्ड समारोह में फिल्मी सितारों ने जमकर जलवे बिखेरे. इस अवार्ड समारोह में बाजी मारी अजय देवगन स्टारर ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ ने, जिसे की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया,
वहीं फिल्म ‘लक्ष्मी’ के लिए बेस्ट एक्टर अक्षय कुमार को चुना गया तो वहीं फिल्म ‘छपाक’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दीपिका पादुकोण को मिला.
इसे भी पढ़ें :युवाओं को कैसे मिले नौकरी, चार परीक्षाओं के रिजल्ट पर दो साल से कुंडली मारे बैठा है JSSC
ये है पूरी लिस्ट
• बेस्ट फिल्म: ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’
• बेस्ट एक्टर: अक्षय कुमार ( फिल्म ‘लक्ष्मी’)
• बेस्ट ऐक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण ( फिल्म ‘छपाक’)
• बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज): बॉबी देओल ( आश्रम
बेस्ट डायरेक्टर: अनुराग बसु
• बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म: पैरासाइट
• बेस्ट डायरेक्टर: अनुराग बसु ( फिल्म ‘लुडो’)
• बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: जितिन हरमीत सिंह ( फिल्म ‘खुदाहाफिज’)
इसे भी पढ़ें :सरकारी नौकरी : सतलुज जल विद्युत निगम के 280 पोस्ट के लिए करें एप्लाई
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत
• क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: सुशांत सिंह राजपूत ( फिल्म ‘दिल बेचारा’)
• क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस: कियारा आडवाणी ( फिल्म ‘गिल्टी’)
• बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): विक्रांत मैसी (फिल्म ‘छपाक’)
•
स्टाइल दिवा ऑफ दि ईयर: दिव्या खोसला बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): राधिका मदन ( फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’) बेस्ट एक्टर (कॉमिक रोल): कुणाल खेमू ( फिल्म ‘लूटकेस’) आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र स्टाइल दिवा ऑफ दि ईयर: दिव्या खोसला परफॉर्मर ऑफ दि ईयर: नोरा फतेही फोटोग्राफर ऑफ दि ईयर: डब्बू रत्नानी बेस्ट वेब सीरीज: स्कैम 1992
इसे भी पढ़ें :जेसीबी से हो रहा है मनरेगा का काम,अधिकारी मौन