
Jamshedpur : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने देश में कोरोना के 100 करोड़ वैक्सीन के डोज पूरा होने पर पीएम मोदी समेत सभी कोरोना वॉरियर्स की सराहना की. स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार, पुलिस, समाजिक कार्यकर्ता सभी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. धालभूमगढ़ में हवाई अड्डा बनाने को लेकर कहा कि इस संबंध में केंद सरकार इसे बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. नागरिक उड्यन मंत्री से इस संबंध में बात हुई है. मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से भी बात चल रही है. वन विभाग की ओर से एनओसी मिलते ही काम शुरू हो जायेगा. हवाई अड्डा बनने से जमशेदपुर समेत बांगाल, ओड़िशा के लोगों को भी लाभ मिलेगा. छात्रों को ज्यादा लाभ मिलेगा. जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम को कम करने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है. जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर और सरायकेला में पुलिस संस्मरण दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन