
Ranchi: दिल्ली से रांची आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में रविवार को खराबी आ गई. जिसके बाद फ्लाइट उड़ान ही नहीं भर पाई. इससे फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स डर गए. फिलहाल सभी पैसेंजर्स सुरक्षित है. रनवे तक ले जाने के बाद पायलट ने तकनीकी खराबी की पुष्टि की. वहीं फ्लाइट को वापस लाकर पार्किंग एरिया में खड़ा कर दिया गया है. एयर इंडिया अब यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का इंतजाम कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंःPM मोदी का दिल जीतने वाली सलीमा के झारखंड को नसीब नहीं हो रहा खेलो इंडिया सेंटर
बताते चलें कि एयर इंडिया की फ्लाइट फ्लाइट AI 0417 जिसका समय सुबह 11:10 था. टेक ऑफ के कुछ देर जब फ्लाइट रनवे पर पहुंची तो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई और फ्लाइट उड़ान ही नहीं भर सकी। कुछ देर के बाद बात पायलट ने यात्रियों को इसकी सूचना दी. साथ ही कहा कि हम इंजीनियर से संपर्क कर रहे हैं और जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा. इसके बाद जब समस्या दूर नहीं हुई तो दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को भेजने की बात कही गई.