Ranchi: ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम ने 14 साल तक जेल की सजा काट चुके बंदियों की रिहाई की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर रांची में प्रतिवाद मार्च निकाला. फोरम के सदस्यों ने अलबर्ट एक्का चौक पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि 10 साल की सजा काट चुके कैदियों को खुले जेल में रखा जाये और जेलों में मानवाधिकार उल्लंघन बंद हो. एआईपीएफ जल्द ही इन मामलों पर गृह प्रधानसचिव से मिलेगा. कार्यक्रम में ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम के नदीम खान, अलोका, बशीर अहमद, सुशांतो मुखर्जी, जगरनाथ उरांव, अरविंद अविनाश, शांति सेन, ऐति तिर्की, शुभेंदु सेन, भुनेश्वर केवट, सुदामा ख़लखो, मो तस्लीम, विनोद रजक, सागर कुमार, जयंती तिर्की, उमेश गिरी और चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.