
Jamshedpur : खुदीराम बोस की जयंती पर मानगो लोकल इकाई का दूसरा सम्मेलन आयोजित किया गया. मौके पर मुख्य वक्ता एआइडीएसओ के ज़िला अध्यक्ष रिंकी बंसीयर मौजूद थे. उन्होंने कहा खुदीराम बोस ने कम उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी. उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर पूर्वी सिंहभूम ज़िला के उपाध्यक्ष अजय रॉय, ज़िला सचिव युधिष्ठिर कुमार, जमशेदपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष सोनी सेनगुप्ता, जमशेदपुर के नगर सचिव सबिता सोरेन, मौजूद थे. कार्यकम का संचालन सहदेव महतो ने किया.


मानगो इकाई की कमेटी एक नजर में




अध्यक्ष सहदेव महतो, उपाध्यक्ष खुदीराम हंसदा, सचिव प्रेमचंद टूडू, कोषाध्यक्ष मनोज, कार्यालय सचिव रोहित, सदस्यों में स्नेहा, रिंकी, सानंदा राजेश, विप्लव, विशाल, राजू, शिबू, हिमांशु, अमित, अभिषेक आदि को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पद्मश्री छुटनी देवी को मारवाड़ी महिला मंच ने किया सम्मानित