
Deoghar: सूबे के कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख की चाची सुलेखा देवी का निधन आज सुबह उनके पैतृक आवास सारवां के कुशवाहा गांव में हो गई. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी और उनका इलाज टाटा टीएमएच में चल रहा था. अचानक उनका निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
इसे भी पढ़ें: RANCHI: होटलों पर पुलिस की रेड, मचा हड़कंप, देह व्यापार के शक में हुई छापेमारी
वह अपने पीछे पति कैलू पत्रलेख, पुत्र डब्बू पत्रलेख, विरेंद्र उर्फ छोटू पत्रलेख, भैसूर हरिशंकर पत्रलेख, भतीजा विक्रम पत्रलेख, देवर श्याम किशोर पत्रलेख सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है. कृषि मंत्री के चाची का निधन की खबर मिलते ही शोक संवेदना जताने वालों का तांता कृषि मंत्री के पैतृक आवास कुशमाह में लग गया है. फिलहाल लोग उनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

