
Ranchi : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, देवघर के बीच करार हुआ है. यह करार दोनों संस्थानों के शैक्षणिक गतिविधिओं को विस्तार देने को लेकर किया गया है. इस करार के द्वारा दोनों संस्थान एकदूसरे की शिक्षा, अनुसंधान और सेवा में सहयोग के लिए है.
इसे भी पढ़ें :चुनावी ड्यूटी से हटाये गये तिरुचिरापल्ली के DM, एसपी, 1 करोड़ रुपये हुए थे बरामद
आज हुए इस करार के बाद दोनों संस्थान के शिक्षक एक दूसरे के यहां क्लासेस लेंगे. अनुसंधान कार्य में मदद करेंगे. हेल्थ, एजुकेशन, मैनेजमेंट, रिसर्च और सर्विस को बढ़ावा देंगे. करार के दौरान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रांची के निदेशक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह और एम्स देवघर के निदेशक प्रो सौरव वाराशाने ने करार की कॉपी सौंपी. मौके पर प्रो पीके बाला और प्रो रोहित कुमार मौजूद थे.



इसे भी पढ़ें :एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत


