
Ghatshila : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है. जीत-हार का फैसला भी हो गया है. जिला पार्षद, मुखिया व वार्ड सदस्यों का चयन मतदाता कर चुके हैं. परंतु अब भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रतिदिन की तरह कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आ रहे हैं, परंतु ग्रामीण इक्का-दुक्का ही कार्यालय में नजर आते हैं.
पड़ताल करने पर पता चला कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है. मतदान के बाद जीते हुए जनप्रतिनिधियों को अभी शपथ दिलाना बाकी है. शपथ के बाद पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्य प्रारंभ किए जाएंगे और विकास की योजनाओं को चिन्हित कर लिया जाएगा. जिसके बाद योजनाओं के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाएगी. सभी प्रक्रियाओं में अभी महीनों लग जाएंगे. प्रखंड कार्यालय से ही 19 पंचायतों की विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है. परंतु प्रथम चरण समाप्त होने के बाद द्वितीय चरण के मतदान की प्रक्रिया चल रही है, जिसके कारण शपथ ग्रहण की तारीख जनप्रतिनिधियों के लिए अभी तय नहीं हुई है. उम्मीद की जा रही है कि 22 जून तक यह प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी. तब तक लोगों से गुलजार रहनेवाला प्रखंड कार्यालय में लोगों की चहलकदमी कम दिखेगी.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 : कविता परमार की बाइक रैली को मिला व्यापक जनसमर्थन


