
Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा के रहने वाले अभिषेक कुमार की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान टीएमएच में हो गयी थी. मौत के ठीक दूसरे दिन परिवार के लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये बुधवार को बिष्टूपुर थाने पर धरना पर बैठ गये हैं. धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि उचित मुआवजा और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए.
मंगलवार को की थी तोड़-फोड़
घटना के बाद गुस्साये परिवार के लोगों ने मंगलवार को टीएमएच में खूब हंगामा किया था और तोड़-फोड़ भी की थी. परिवार के लोगों ने सुरक्षा गार्डों के साथ भी धक्का-मुक्की की थी. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी और किसी तरह से मामले को शांत कराया था. अब परिवार के लोगों का कहना है कि वे पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के बजाए सड़क पर लेकर बैठ जायेंगे.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला के कुचाई में बड़ी वारदात को अंजाम देने की नक्सली साजिश विफल, 15 आईडी बम बरामद

