
Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को कॉलोनी की रहने वाली एक युवती के घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले युवक को परिवार के लोगों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना शुक्रवार की शाम 4 बजे की है. तब आस-पड़ोस के लोग पंडाल में घुमने के लिए गए हुए थे. तभी अभिषेक कुमार सिंह नामक युवक घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी करने लगा. हल्ला करने पर परिवार के लोग दौड़े और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद टेल्को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी करने और गाली-ग्लौज करने का मामला दर्ज करके शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा घुमने गई महिला से पंडाल में बदमाशों ने छीनी चेन, मारपीट भी की