
Ranchi: झारखंड में सरकार के सहयोगी पार्टी कांग्रेस के विधायक नाराज हैं. नाराजगी सरकार और अपने पार्टी के मंत्रियों से ही है. तीन नाराज विधायकों ने दिल्ली जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपनी पीड़ा बतायी है. और हालात को ठीक कराने का अनुरोध किया है. विधायकों का नेतृत्व सांसद धीरज साहू कर रहे थे. सवाल यह उठता है कि आखिर किन वजहों से कांग्रेस के विधायकों में नाराजगी है.
दिल्ली जाकर अहमद पटेल से मुलाकात करने वाले विधायकों में इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और राजेश कच्छप शामिल हैं. शिकायत दर्ज कराने के बाद सभी विधायक वापस रांची आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंःजांच कमेटी की रिपोर्ट के 11 माह बाद भी अब तक नहीं हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में नंबर दो के मंत्री रामेश्वर उरांव ने एक बयान दिया था. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया था कि 4 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई.
विधायकों ने बतायी नाराजगी की वजह
- सरकार में उनकी बात सुनी नहीं जाती.
- अधिकारी सम्मान नहीं देते.
- प्रदेश अध्यक्ष ही मंत्री बने हुए हैं.
- एक व्यक्ति–एक पद के सिद्धांत का पालन नहीं हो रहा.
- कांग्रेस कोटे के एक मंत्री का पद अब भी खाली है.
क्या चाहते हैं नाराज विधायक
- नाराज विधायक चाहते हैं कि सीनियर अफसर उनकी सुनें.
- कांग्रेस के मंत्री अकड़ छोड़ें और पार्टी नेताओं से मिल कर विचार–विमर्श करें.
- रामेश्वर उरांव या तो प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दें और फिर मंत्री का पद.
क्या कहा इरफान अंसारी ने
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि विधायक चाहते हैं कि आम लोगों का ज्यादा से ज्यादा काम हो. इसलिये हर माह समन्वय समिति की बैठक हो. कांग्रेस विधायकों की नाराजगी को दूर किया जाये.
क्या क्वारेंटाइन होंगे कांग्रेसी विधायक !
इस बीच यह चर्चा भी जोर मार रही है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली जाकर वापस लौटने वाले कांग्रेस के एक सांसद और तीन विधायक भी 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में जायेंगे ! क्योंकि एक दिन पहले ही भाजपा के सांसद दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि दिल्ली से लौटने के बाद सरकार ने उन्हें क्वारेंटाइन रहने का आदेश दिया है. तो क्या कांग्रेसी नेताओं को भी होम क्वारेंटाइन रहने का आदेश दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ेंःजमशेदपुर के डॉ राजेश ने तैयार किया कोरोना को हराने के लिए ‘वायरस फ्री सॉल्यूशन’