
Uday Chandra
Gulmarg : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने लद्दाख को फाइनल में हराकर आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (आईएचएआई) की 10 वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है.
समुद्र तल से 8694 फ़ीट पर आयोजित इस प्रतियोगिता को माइनस एक डिग्री तापमान वाले वातावरण में गुलमर्ग आइस रिंक पर आयोजित किया गया था. सैकड़ों लोगों ने इस फाइनल मैच को देखा. आईटीबीपी की और से उर्ग्यान और ताशी ने 2-2 गोल किये जबकि फुन्चुक ने 1 गोल किया.
16 से 22 जनवरी, 2021 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश की बड़ी 8 आइस हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया. आईटीबीपी की सशक्त आइस हॉकी टीम है जिसके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पिछले वर्षों में बल की इस टीम ने कई प्रतियोगिताएं जीती हैं जिनमें वर्ष 2019 में राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता भी शामिल है. लद्दाख को देश का आइस हॉकी केंद्र माना जाता है. यहाँ स्थानीय जनता इस खेल को लेकर बहुत उत्साहित रहती है.
इसे भी पढ़ें- 15वें वित्त की राशि मिलने के बाद भी संविदा कर्मियों को नहीं मिल पाया सेवा विस्तार