
Ranchi : पलामू के मेराल में 29 अप्रैल को 14 वर्षीया छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के 4 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. छात्रा की मौत मामले की जांच और उसके परिवार को न्याय दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
.@JharkhandPolice कृपया उक्त मामले की जाँच कर दिवंगत सोनम बेटी के परिवार को न्याय हेतु त्वरित कार्यवाई कर सूचित करें। @DC_Palamu https://t.co/7LatEFpZMf
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 2, 2020
इसे भी पढ़ेंः तो क्या मोदी सरकार में सबसे विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी LIC भी खतरे में आ गयी है!
4 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर
बता दें कि छात्रा अपने घर मेराल आयी थी. इसी दौरान बीते 29 अप्रैल को दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को चार माह बीत चुके हैं. लेकिन अपराधी अभी भी फरार हैं. इस मामले की सूचना सीएम हेमंत सोरेन को मिली. जिसके बाद सीएम ने झारखंड पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ेंः ASI हत्याकांड में गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने तुपुदाना ओपी का किया घेराव
डीआईजी और एसपी को दिया गया निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इसे संज्ञान में लिया. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए पलामू डीआईजी और एसपी को आवश्यक कार्रवाई कर सूचित करने के लिए निर्देशित किया है.
इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक के CM बी एस येदियुरप्पा Corona वायरस से संक्रमित
I used to be able to find good info from your blog posts.
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
Thanks so much for the blog post.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.