
Lucknow: आखिरकार 27 माह बाद सपा विधायक आजम खान को जेल से रिहाई मिल गई. वह सीतापुर जेल से रिहा हो गए. आजम के दोनों बेटों अब्दुल्ला और अदीब उनको रिसीव करने पहुंचे थे. शिवपाल यादव भी सीतापुर पहुंचे थे. रिहाई के बाद जेल के बाहर उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. यहां से निकल कर वह पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की.
उनकी रिहाई के दो आखिरी परवाने गुरुवार रात को सीतापुर जेल पहुंच चुके थे. उनके दोनों बेटे सुबह छह बजे ही जेल पहुंच गए थे. हालांकि, आजम खान को दोबारा रेगुलर बेल के लिए अर्जी लगानी होगी. कोर्ट ने इसके लिए दो हफ्ते का समय दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को रामपुर जिले के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान की जमानत याचिका का विरोध किया था और उन्हें भूमि कब्जा करने वाला और आदतन अपराधी करार दिया था.