
Kabul : अफगानिस्तान की राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को करीब 23 मोर्टार दागे गये, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और 31 अन्य घायल हो गये.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने बताया कि दो कारों से मोर्टार दागे गये. तड़के हुए इस हमले की अभी तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. हमले में काबुल के रिहायशी इलाके वजीर अकबर खान को निशाना बनाया गया, जहां कई राजनयिक मिशन के आवास हैं.
इसे भी पढ़ेंः जख्म भरने से पहले ही खुरच रहे हैं, जी 20 देश कुछ ऐसे निवेश कर रहे हैं!
तालिबान ने तत्काल एक बयान जारी कर हमले में किसी तरह का कोई हाथ ना होने की बात कही है. इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन भी यहां काफी सक्रिय हैं और हाल ही में यहां हुए हमलों की उसने जिम्मेदारी ली थी. इन हमलों में दो शिक्षण संस्थाओं को भी निशाना बनाया गया था,जिसमें छात्रों समेत 50 से अधिक लोग मारे गये थे.
काबुल के पुलिस प्रवक्ता फ़रदौस फ़रामाज़ ने बताया कि काबुल में हमले के कुछ घंटे बाद राजधानी के पूर्वी इलाके में एक कार में लगे बम के फटने से एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.
इसे भी पढ़ेंः BJP नेताओं की फोटो दिखाकर बोले JMM नेता, हिंदुत्व की राजनीति करने वाले विधायकों के पांव तक नहीं भीगे