
Jamshedpur : अधिवक्ता परिषद् झारखण्ड की जमशेदपुर इकाई का पुनर्गठन किया गया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र की देख-रेख में धालभूम क्लब में आयोजित सभा में अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिन्हा को बनाया गया है. इसी तरह से उपाध्यक्ष कृष्णकान्त उपाध्याय, प्रवीण कुमार, रंजना श्रीवास्तव को बनाया गया है. महासचिव अमित कुमार सिंह को, सचिव प्रभात शंकर तिवारी, पार्थो बोस व मंगली कुमारी मुन्डा को बनाया गया है. कोषाध्यक्ष शान्तनु विश्वास को बनाया गया है. महिला प्रमुख विनीता सिंह को, न्यायप्रवाह प्रमुख रूपेश कुमार, कार्यसमिति सदस्य विकास प्रवहक, रंजीत यादव, सोमनाथ चक्रवर्ती, विनय कुमार पाण्डेय, राम सरोज, अक्षय कुमार झा, श्वेता सिंह, ममता संघानी, प्रतिभा सिंह को बनाया गया है.
ये हैं विशेष आमंत्रित सदस्य
दीपक कुमार सिंह, दिवेन्दु मंडल, एसके स्वाईं, सत्येन्द्र कुमार सिंह, विश्वंभर साहू, संजीव कुमार, प्रभाकर व जनार्दन सिंह को शामिल किया गया है.


गठन के उद्देश्य पर की चर्चा




अध्यक्ष ने परिषद के गठन, उद्देश्य और कार्यकलापों पर चर्चा की. प्रदेश मार्गदर्शक व बार काउन्सिल के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्ण ने त्वरित, सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने में योगदान हेतु अधिवक्ताओं से अपील की. बैठक में विभाग प्रचारक आशुतोष ने पदाधिकारियों से अपने कार्यकाल में अपने-अपने पदों पर दूसरी पंक्ति के कार्यकर्ताओं को तैयार करने पर बल दिया. उपस्थित अन्य लोगों में प्रदेश मार्गदर्शक चन्द्रभूषण ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष बी कामेश्वरी व बड़ी संख्या में महिला व पुरूष अधिवक्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का प्रारंभ वन्दे मातरम और समापन राष्ट्रगान के गायन से किया गया. बैठक का संचालन अमित कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बी. कामेश्वरी ने किया.
इसे भी पढ़ें- संस्था मिशन एक प्रहार बच्चों को सेल्फ डिफेंस का दे रहा निः शुल्क प्रशिक्षण