
Ranchi : पश्चिम बंगाल के कोलकाता 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को ईडी की टीम रांची लेकर पहुंची. रांची पहुंचने पर ईडी की टीम अधिवक्ता राजीव कुमार को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले गया. इसके बाद पूछताछ की जायेगी. व्यवसायी अमित अग्रवाल से 50 लाख रुपये वसूलने के मामले में गिरफ्तार झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार से ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. राजीव कुमार से 20 अगस्त को ही पूछताछ होनी थी, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया.
गौरतलब है कि 31 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी. आरोप था कि उनके खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका में राहत पहुंचाने के नाम पर अधिवक्ता ने पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में एक करोड़ रुपये देने की बात तय हुई. पहली किस्त में 50 लाख रुपये लेने के लिए ही राजीव कुमार कोलकाता आये थे.
इसे भी पढ़ें : 22 अगस्त से चार सितंबर तक सरकारी स्कूलों में होगी पोस्टर प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे लेंगे हिस्सा