
Jamshedpur : जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण समापन के बाद अब जिला प्रशासन के पास आगामी 9 अक्टूबर को होने वाले ईद मिलादुन्नबी की चुनौती है. इसको लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जिला उपायुक्त कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एएसपी सिटी सुधांशु जैन, जिले के सभी डीएसपी और अन्य अधिकारियों के अलावा शहर के तमाम मस्जिदों के पेशे इमाम मौजूद रहे. बैठक के दौरान उपायुक्त विजया जाधव ने कई दिशा निर्देश सभी को दिए. इस दौरान जुलुस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर चर्चा की गई. जुलुस मे ट्रेलर को पूर्णतः बैन किया गया वहीं रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी सख्त करवाई करने का निर्देश दिया गया. एसएसपी ने कहा कि पुलिस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर प्रशाशन तैयार है.