
Adityapur : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के निर्मल नगर मांझी टोला श्रीनाथ कॉलेज के पीछे रहनेवाली चिंतामणि नामक महिला के घर से चोरों ने 80 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी घर का घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर की गयी है. सूचना के बाद आदित्यपुर पुलिस पीड़ित ने महिला के घर जाकर जांच-पड़ताल की. चिंतामणि के अनुसार बीती रात वह अपनी पुत्री को ट्रेन पर बैठाने के लिए के लिए स्टेशन गयी थी. रात को वह घर न लौटकर दिंदली बाजार स्थित अपने दूसरे मकान में सो गयी. सुबह तड़के पड़ोसी ने उसे बताया कि उसके घर का मेन डोर खुला हुआ है. चिंतामणि आनन-फानन में घर पहुंची, तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था. घर में रखे 80 हजार नगद, एक जोड़ी पायल, 4 सोने का लॉकेट, कान की बाली, मांग टीका, गैस चूल्हा तथा सिलिंडर और कांसे के बर्तन गायब हैं. बता दें कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बंद घरों को चोर निशाना बना रहे हैं, चोर शाम में पता लगाते हैं कि किस मकान में ताला लगा हुआ है. इसके बाद उस मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. शनिवार को मांझीटोला निर्मल नगर में हुई चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर नियमित रूप से गश्त लगाये तो चोरों के लिए वारदात को अंजाम देना आसान नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें – बुंडू के युवक ने मानगो की महिला से बनाया अवैध संबंध, अश्लील फोटो वायरल किया