
Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा कॉलोनी के सी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 39 में सिंचाई विभाग की कर्मी उषा रानी महतो हत्याकांड में उसकी बहन अनिमा कुमारी के बयान पर आदित्यपुर पुलिस ने कथित पति राजेश के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने राकेश के घर पर भी दबिश दी पर राकेश फरार चल रहा है. राकेश के गिरफ्त में आने के बाद ही उषा की हत्या का राज खुल पाएगा. बता दें कि गुरुवार की रात उषा का शव उसके क्वार्टर में पाया गया था. उषा की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि कथित पति राकेश ने ही उषा की हत्या की है. परिजनों ने अनुसार राकेश अक्सर उषा को परेशान किया करता था. राकेश का कहना था कि उसने उषा से कोर्ट में शादी की है वह उसे किसी और की नही होने देगा.
इसे भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर कसा तंज, कहा- जासूसी एजेंसी चलाते तो बाजार टाइट रहता