
Jamshedpur : आदित्यपुर थाना क्षत्र के हरिओम नगर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या का मामला गरमा गया है. इस हत्याकांड को लेकर पूर्व विधायक ने माना है कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने मामले की अपने स्तर से पता लगाने की बात कही है. इस दौरान श्री सिंह ने क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पुलिसिंग पूरी तरह से फेल हो चुकी है. इस हत्याकांड में पुलिस को जो करना है करें, वे अपने स्तर से मामले की जांच कर लेंगे.
यह है मामला
पूर्व विधायक के साले कन्हैया सिंह की बीती रात हथियारबंद तीन अपराधियों ने गोली मारकर तब हत्या कर दी थी, जब वे अपने फ्लैट में घुस रहे थे. फ्लैट की सीढ़ियों पर पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. उस वक्त कन्हैया सिहं के बॉर्डीगार्ड मृत्युंजय सिंह और ड्राइवर बबलू फ्लैट के नीचे ही थे. उन्होंने अपराधियों को भागते भी देखा, लेकिन समय रहते कुछ नहीं कर पाये. तबतक अपराधी मौके से फरार हो गये. इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मामले की जांच में जुटी पुलिस कन्हैया सिंह के बॉर्डीगॉर्ड और चालक से पूछताछ में जुटी है, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- Adityapur Big Breaking : आदित्यपुर हरिओम नगर में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले को गोलियों से भूना, VIDEO भी देखें

