
Ranchi: Manama, Bahrain में आयोजित 10 जुलाई तक आयोजित U-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में आज भारतीय कुश्ती टीम की झोली में आदित्य गौरव ने कांस्य पदक डाला. ऐसा पहली बार हुआ है कि झारखंड के किसी बालक पहलवान ने भारत की झोली में अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाया है. ज्ञात हो कि सोनीपत हरियाणा में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में झारखंड के आदित्य कुमार गौरव ने 48kg-भार वर्ग में गोल्ड जीत कर भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया था. आदित्य कुमार की उपलब्धि पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष-भोला नाथ सिंह महासचिव-रजनीश कुमार कोषाध्यक्ष-बबलू कुमार,अभिभावक के रवि कुमार (IAS) ,विजय शंकर सिंह, जेएसएसपीएस के सीईओ,जी. के राठौर, मेंबर-एडमिन-मुकुल टोप्पो झारखंड खेल विभाग के अधिकारी गण, राजीव रंजन भीम,विजय प्रताप सनातन,मनोज कोनवेगी , सुरजीत झा ,अरविंद सिंह, महादेव उरांव,अजीत भगत,धर्मेंद्र सिंह एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार के सदस्यों ने बधाई दी है.
झारखंड को गौरवान्वित करने वाले कुश्ती के पहलवान आदित्य जिसने झारखंड कुश्ती के इतिहास में पहला अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त किया है, उसे झारखंड राज कुश्ती संघ ₹25000 नगद पुरस्कार देगा.