
Chatra: एसपी ऋषभ कुमार झा ने हंटरगंज थाना प्रभारी सचिन कुमार दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.यह निलंबन अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेक्षाचारित, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण एवं पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में किया गया है. एसपी ने बताया कि सचिन कुमार दास पर कार्रवाई इटखोरी थाना प्रभारी रहते इटखोरी थाना कांड संख्या 172/20 में बेहिचक सुबोध कुमार सिंह नाम के व्यक्ति को डरा धमकाकर 42000 रुपये का एक मोबाइल लेने के साथ 50 हज़ार रुपये नकद लेने के आरोप में की गयी है.
इसे भी पढ़ें-लालू को आज भेजा जा सकता है दिल्ली, तेजस्वी बोले- डॉक्टर लेंगे अंतिम फैसला