
Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़खानी करने के आरोपी शाहिद अंसारी और अरमान अंसारी को कोर्ट ने बरी कर दिया हैं. मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे पांच संजय कुमार उपाध्याय ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया. नाबालिग पीड़िता ने दोनों आरोपियों को पहचानने से इंकार कर दिया, जिसका लाभ दोनों आरोपियों को मिला.
नाबालिग ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने जबरन उसे बयान देने को कहा गया था. फिलहाल दोनों आरोपी घाघीडीह जेल में बंद है. बता दें कि मई 2021 में पीड़िता बैंक से वापस अपने घर जा रही थी. बल्डवीन स्कूल के पास दोनों आरोपियों ने उसे रोका और छेड़खानी करने लगे और उसके कपड़े फाड़ दिए. वह किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. इस मामले में कदमा थाना में शिकायत की गई थी.
ये भी पढ़ें- ब्यूरोक्रेट्स के हर मर्ज की दवा है विशाल चौधरी, ‘हर डिमांड’ पूरी करने का है हुनर

