
Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अनुपम सोनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी खरसावां बाजार साई का रहने वाला है. आदित्यपुर थाने में गत 28 अगस्त को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया था. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस टीम गठित की गयी और आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कहर से अमेरिका में हालात बदतर, ऑक्सीजन की भी भारी कमी
इमली चौक के पास मटका अड्डे पर छापा


आदित्यपुर पुलिस ने इमली चौक के पास बांस व प्लास्टिक से बनी झोपड़ी में मटका खेलाने की सूचना पर रविवार को छापेमारी की और यहां से लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये दोनों लोग आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के रहने वाले श्याम प्रकाश साहू और आरआईटी थाना क्षेत्र एलआईजी का रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो कॉपी, कागज का बोर्ड, कैलकुलेटर, दो मोबाइल फोन, नकद 2380 रुपये, दो स्कूटी और एक बाइक बरामद किया है. पुलिस टीम को देखकर कई लोग वहां से भागने में भी सफल रहे. छापामारी टीम में आदित्यपुर के थानेदार राजेंद्र प्रसाद महतो, एसआई चितरंजन कुमार, निशा कुमारी, एस महथा, दुर्गा तिर्की, टाईगर मोबाइल और सशस्त्र बल शामिल थे.


इसे भी पढ़ें – अब भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं रामेश्वर उरांव, जानें राजेश ठाकुर ने क्यों कही यह बात