
Ranchi : 31 जनवरी की रात बुंडू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले में बुंडू थाना की पुलिस ने आरोपी विकास उरांव को शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पीड़िता द्वारा शनिवार को ही बुंडू महिला थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. पीड़िता ने बताया था कि 31 जनवरी की रात वह अपनी पड़ोस की दीदी के साथ सोयी थी. उसी समय आरोपी विकास उरांव ने लड़की के घर जाकर दरवाजा खुलवाया और डरा-धमकाकर दीदी को भगा दिया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता द्वारा शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, रविवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जायेगी.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- देवघर के हिल व्यू होटल में महिला की हत्या कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार