
Koderma : जिले के सतगावां की एक महिला से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे सोमवार को कोडरमा जेल भेज दिया गया.
डोमचांच थाना में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि मुस्कान कुमारी ने सिंहास थाना सतगावां में लिखित आवेदन दिया कि साइबर क्रिमिनल द्वारा फोन कर उनसे धोखे से 40 हजार 200 रुपये की ठगी कर ली गयी है.
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल ने चीफ जस्टिस से बात की, हत्या और दुष्कर्म की घटना पर चिंता जतायी


मामले में सतगावां थाना में कांड संख्या 02/2021 के तहत 7 जनवरी को धारा 406/ 420 भादवि एवं 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था.


कोडरमा एसपी के निर्देशानुसार सतगावां थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. तकनीकी एवं साइबर सेल की मदद से महिला को फोन करनेवाले अभियुक्त जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित कारीहारी गांव निवासी प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने गिरफ्तार प्रदीप मंडल के पास से दो मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों की पासबुक, 10 चेकबुक तथा विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें : जानिये कौन है वो भारतीय-अमेरिकन महिला जिसने ऱाष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर हैंडल बंद कराया