
Jamshedpur : जुगसलाई पुलिस ने फ्लैट की रजिस्ट्री के नाम पर 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मो. मुस्तगीज अहमद को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. वह कदमा के न्यू रानीकुदर रोड नंबर-4 का रहने वाला है. इस मामले में बीते 8 जुलाई को मोहम्मद सरफराज ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसके मुताबिक आरोपी ने कदमा रानीकुदर स्थित पलैट का एग्रीमेन्ट कर सरफराज से करीब 31 लाख रूपया नगद ले लिए थे. बावजूद इसके उसने फ्लैट को आरिफ रजा के हाथ बाद की तिथि में एग्रीमेन्ट कर दिया. फिर मुस्तगीज ने 20 लाख रुपए में आरिफ रजा को फ्लैट सौप कर फरार हो गया था. मामले की जांच में जुटी जुगसलाई पुलिस ने कांड में मुस्तगीज अहमद की संलिप्तता पाई. उसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार छापामारी दल का गठन कर हैदराबाद स्थित थाना मीरचौक देवन देवड़ी फ्लैट नंबर- 99/ए सलार्जन कम्पलेक्स से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस की छापामारी दल में जुगसलाई थाना के सहायक अवर निरीक्षक हरिमोहन झा और आलोक कुमार शामिल थे.
|