
Koderma : मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ धरना दे रहे परिजनों और ग्रामीणों की पुलिस द्वारा पिटाई करने और शव को जबरन अपने साथ ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना जयनगर प्रखंड में शनिवार को हुई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है.
बता दें कि जयनगर प्रखंड के बांझेडीह स्थित डीवीसी के कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत भगवान गोप की शुक्रवार की अहले सुबह ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी थी. इसके बाद प्रबंधन से मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण शव के साथ धरने पर बैठ गये थे.
बात नहीं बनने पर तय हुआ कि शनिवार को वार्ता होगी. धरना में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, समाजसेवी उमेश यादव, अरुण यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य महादेव राम, जेएमएम युवा जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व विधायक जानकी यादव के अलावा क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ भगवान गोप के परिजन भी थे.
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि जैसे ही ठंड बढ़ी और धरना दे रहे लोगों की भीड़ कम हुई, जयनगर थाना प्रभारी डीवीसी प्रबंधन के साथ मिलकर शव को जबरन उठा ले गयी और लोगों से बदसलूकी कर मारपीट भी की. परिजनों ने 100 नंबर पर इसकी सूचना दी और कोडरमा एसपी को मोबाइल पर सूचना दी गयी.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : मैगजीनिया में मिले नाबालिग छात्रा के शव की पहचान हुई, पिता लंगटा बाबा कॉलेज के प्राचार्य हैं
जनप्रतिनिधि भी डटे धरने पर
मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर विधायक अमित कुमार यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य महादेव राम, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, भाजपा जयनगर प्रखंड अध्यक्ष रामदेव मोदी, समाजसेवी उमेश यादव, अरुण यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग गेट नंबर एक पर धरना पर बैठे और शव को पुनः गेट नंबर एक पर लाया गया. विधायक अमित कुमार यादव के कहने पर शव को दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
परियोजना प्रमुख से हो रही वार्ता
इधर, विधायक अमित कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं. समाचार लिखे जाने तक वार्ता चल रही थी. शांति व्यवस्था बनाने के लिए बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेमराज खलखो सहित कई लोग मौजूद थे.
मौके पर जेएमएम नेता श्यामदेव यादव, युवा जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, मुखिया सुरेंद्र यादव, मजदूर नेता विजय पासवान, सुनील सिंह, दामोदर यादव, अर्जुन चौधरी, राजू साव सहित सैकड़ों की संख्या में विस्थापित व ग्रामीण भी मौजूद हैं. इस मामले में केटीपीपी के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख सजल बनर्जी के साथ वार्ता भी चल रही है.
इसे भी पढ़ें : राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, रांची से जयनगर चलने वाली ट्रेन राउरकेला तक चलेगी