
Chatra : सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के डाड़ी बैकचोमा गांव में दो वर्ष पूर्व बिजली के खंभे गाड़ दिये गये हैं, लेकिन आज तक बिजली के खंभे पर तार नहीं लगाये गये हैं. दिलचस्प बात यह है कि बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर दो-दो मीटर कनेक्शन दे दिये गये हैं. यानी हर घर में एक ही व्यक्ति के नाम से दो-दो बिजली कनेक्शन दे दिये गये हैं. बिजली विभाग से ग्रामीणों ने कई बार इसकी लिखित शिकायत की है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा आज तक न कनेक्शन काटा गया है और न ही खंभे में तार लगाया गया.
ग्रामीणों से बिजली का बिल भी वसूल रहा विभाग
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रखंड में इस तरह के कई मामले हैं, जिन्हें बिजली विभाग द्वारा हमेशा अनसुना कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, “हमलोग कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. हमलोगों ने महीनों पहले आवेदन बिजली कार्यालय, चतरा में दिया, लेकिन न तो आज तक कनेक्शन काटा गया और न ही बिजली के खंभों में तार लगाये गये. हालांकि, बिजली का बिल हमेशा वसूला जा रहा है. बिजली नहीं रहने से हमारे बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.”