
Jamshedpur : सराइकेला–खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत चालियामा स्थिति रुंगटा स्टील लिमिटेड में हादसे में शंभू भंज (28) नामक एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के के बाद प्रबंधन उसे आनन–फानन में उसे तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक केसरगढ़िया का रहने वाला है. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए कंपनी गेट को जाम कर दिया. (नीचे भी पढ़े)

ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठ कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात 2 बजे की है. मृतक का एक छोटा बच्चा भी है, वह परिवार का एक ही सहारा है.।बताया जाता है कि काम करने के दौरान वह ओवन में 35 फीट नीचे गिर गया था. घटना के बाद प्रबंधन ने उसे टीएमएच पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. देर शाम तक प्रबंधन ने साथ मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बनी है. मृतक के परिजन 25 लाख मुआवजे की मांग कर रहे है. परिजनों ने कहा कि अगर मुआवजे पर सहमति नहीं बनी तो मंगलवार को आंदोलन उग्र कर देंगे.

