
New delhi : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले का हापुड़ रोड पर गंगा टोल प्लाजा के समीप ऐक्सिडेंट हो गया है. काफिले की चार गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रियंका गांधी ट्रैक्टर रैली में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात करने उत्तर प्रदेश के रामपुर जा रही थी.
प्रियंका गांधी गढ़मुक्तेश्वर के रास्ते गजरौला होते हुए रामपुर जा रही थीं. फिलहाल मिल रही सूचना के अनुसार काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे पीछे आने वाली गाड़ियां आपस में टकरा गईं. बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ियां प्रियंका की गाड़ी के पीछे थीं.
बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान किसान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि किसान की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई. नवरीत के परिजनों ने पुलिस के इस दावे को खारिज किया था. नवरीत के परिजनों का कहना था कि उसकी मौत गोली लगने से हुई.
