
Saraikela: बिजली विभाग के हेड क्लर्क को 600 रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगेहाथ ने गिरफ्तार किया है. चांडिल के रहने वाले राजेश कुमार महतो ने एसीबी में नरेश कुमार रब्बानी के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एसीबी जमशेदपुर की टीम ने कार्रवाई करते शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी से घूस मांगे जाने की गई थी शिकायत
नरेश कुमार रब्बानी के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की गई थी. शिकायत मिलने के बाद मामले पर एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. मामले का सत्यापन के बाद चांडिल विद्युत विभाग में पदस्थापित हेड क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत सही पाई गई.
600 रुपया घूस लेते किया गिरफ्तार
नरेश कुमार रब्बानी के द्वारा घूस मांगे जाने का मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी जमशेदपुर की टीम ने शनिवार को नरेश कुमार रब्बानी को 600 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. नरेश कुमार को एसीबी अपने साथ जमशेदपुर लेकर चली गई, जहां नरेश कुमार से पूछताछ की जा रही है.