
Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना परिसर में घुसकर हंगामा करते हुए सरकार कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर संगठन मंत्री हिमांशू दुबे को कोर्ट से जमानत मिल गई. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री आदित्य के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उन्हें जमानत दी गई. इसके पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 6 जून को उन्हें अग्रीम जमानत दी थी. अदालत में हिमांशू की ओर से अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी ने पक्ष रखा. बता दे कि 6 फरवरी को जुआ खेलने के आरोप में बागबेड़ा पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसी मामले को लेकर हिमांशू थाना परिसर गए थे. मामले को लेकर पुलिस ने उनके अलावा अन्य लोगों पर थाना परिसर में घुसकर हंगामा करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें : कोडरमा : नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा वसूली का आरोपी गिरफ्तार