
Jamshedpur : आजसू की ओर से कदमा मंगल सिंह अखाड़ा में कदमा मंडल का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अभिषेक मण्डल को दायित्व सौपा गया. सचिव मारियो लोबो, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार और उपाध्यक्ष शंकर रजक को बनाया गया. इसी तरह से मन्टू दास, मुन्ना सिंह, बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अशोक तिवारी, कुंदन सिंह छोटू को सदस्य बनाया गया. मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, कमलेश दुबे, मुन्ना सिंह, ब्रजेश, अप्पू तिवारी, समरेश सिंह आदि मौजूद थे. कन्हैया सिंह ने कहा कि सभी लोग पार्टी की निती सिधान्तों पर चलने का कार्य करेंगे. आने वाले समय में पार्टी यहां की जनसमस्यों के साथ आंदोलन करेगी. मौके पर अभय सिंह, सोनू सिंह, लव कुमार, नीतीश रजक, लालू दुबे, अंकित पांडेय, ऋशव चौबे आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- गोविंदपुर-साहेबगंज रोड को फोरलेन बनाने की कार्ययोजना हो रही तैयार
