
Jamshedpur: झारखंड के पूर्वी सिंंहभूम जिले के बोड़ाम थाना इलाके में बोंटा-बोड़ाम पीडब्ल्यूडी सड़क पर आंधारझोर गांव के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतक युवक मानगो के कपाली के गौसनगर का रहनेवाला था.
परिजनों ने बताया कि 19 वर्षीय अब्दुल शकील का निकाह होनेवाला था. वह अपने मंगेतर को देखने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के हरपाईडीह जा रहा था. 3 मार्च को रमजान से पूर्व परिवारवाले निकाह कराने वाले थे. अब्दुल शकील और परिवार के एक अन्य सदस्य सद्दाम एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे. अब्दुल बाइक चला रहा था. इसी बीच बोड़ाम थाना से 5 किलोमीटर पहले तेज रफ्तार से सामने से आ रहे 407 ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया. टक्कर के बाद दोनों काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे. इसके बाद वहां से गुजरने वाले राहगीर उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अब्दुल शकील की मौत हो गई.
इकलौता बेटा था अब्दुल शकील
मृतक घर का इकलौता लड़का था और चूना पुट्टी करने का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर परिवार की महिलाएं एवं अन्य सदस्य एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां अब्दुल शकील के शव को देखकर रोने लगे.


ये भी पढ़ें-जमशेदपुर की जर्जर सड़कों को मजबूत बनाने के लिए क्रंकीट की सुई लगायेगी जुस्को

