
Jamshedpur : बहरागोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का शादी की नियत से अपहरण करने का एक मामला दर्ज किया है. मामले में आरोपी पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम के रहने वाले सुमन प्रधान को बनाया गया है. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस जांच में जुटी हुई है.

घर से ही किया अपहरण
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि नाबालिग का अपहरण उसके घर से ही शुक्रवार को दिन के एक बजे किया गया है. घटना के बाद जब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तब उन्हें पता चला कि सुमन ही नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले भागा है. पुलिस को नाबालिग का नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. उसके माध्यम से ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- परसूडीह के कीताडीह से नाबालिग लड़की लापता, अज्ञात पर मामला दर्ज