
Ranchi : अरगोड़ा मंडा मैदान में आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में लगभग 2000 कार्यकर्ता शामिल हुए. झारखंड प्रदेश कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक व लोकगीत के गायक बसीर अंसारी, सुनैना ने अपनी प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक डीएन सिंह का पारंपरिक तरीके से महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के तत्वावधान में स्वागत किया. प्रदेश संयोजक डीएन सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम को देखकर लग रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर आदमी पार्टी 2024 के चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी. संयोजक प्रेम कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह, नरेंद्र चौबे, हरेंद चौबे और प्रदेश के नेताओं ने संबोधित किया. प्रदेश प्रवक्ता सौरव श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव लड़ती और जीतती है. पार्टी ने मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : चतरा के चिलोई सिद्दीकी मोड़ के नजदीक विस्फोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस