
Ranchi : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी राज्य में सांगठानिक ढांचे को मजबूत करने में लगी है. राज्य में पार्टी का प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी को बनाये जाने के बाद संगठन के ढांचे को लेकर पार्टी काम कर रही है. पार्टी ने गुरुवार को रांची जिला इकाई की घोषणा की, जिसमें जितेंद्र कुमार महतो को जिला संयोजक बनाया गया. साथ ही, उपाध्यक्षों, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिवों और कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी. पार्टी के रांची जिला संयोजक जितेंद्र कुमार महतो, उपाध्यक्ष जया मलिक, सुनील होरो, जाबिर हुसैन, धनराज राउत, अंजन श्रीवास्तव, मनोज तिर्की, सचिव दीपक रूपक, कोषाध्यक्ष बहादुर मुंडा, संयुक्त सचिव राशिद जमील, अरुण पाठक, अनिर्वाण सरकार, सोमा उरांव, महताब अली, संतोष विश्वकर्मा, सोमेन मजूमदार, मोहम्मद अफरोज आलम, जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संचारी सरकार, उमर फारूक, अमन साहू, विकास पाठक, अख्तर अंसारी, दानिश लाल को बनाया गया.
इसे भी पढ़ें- गीता कोड़ा ने थामा कांग्रेस का हाथ, बाबूलाल मरांडी ने भी की राहुल गांधी से मुलाकात
देश की राजनीति को युवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत : चौधरी


इस मौके पर प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने कहा कि आज इस राज्य और देश की राजनीति को युवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है. इस सड़-गल चुकी राजनीति को युवा ही बेहतर बना सकते हैं और बदलाव ला सकते हैं. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने एवं राजनीति में भागीदार बनाने की जरूरत है, तभी सकारात्मक बदलाव आयेगा. चौधरी ने आशा व्यक्त की है कि जिन लोगों को यह जिम्मेदारी दी गयी है, वे इसमें खरा उतरेंगे और आम जनता की लड़ाई तेज करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडा, परवेज सहजाद, प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल मिश्रा एवं प्रदेश संयुक्त सचिव यास्मिन लाल एवं अन्य उपस्थित थे.

