
Jamshedpur : आदिवासी कुड़मी समाज पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली की ओर से जिला संयोजक सुधांशु महतो की अगुवाई में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आकुस झारखंड के अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो और सरायकेला-खरसावां जिला संयोजक मनोज महतो का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. दोनों भारत की जनगणना के भाषा सूची में कुड़माली भाषा कोड लागू कराने के लिए एक हफ्ते के दिल्ली दौरे से आज वापस लौटे. मौके पर जिला संयोजक सुधांशु महतो ने कहा कि हमें गर्व है कि अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन की ओर से समाज के हक अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई निरंतर सकारात्मक दिशा में चल रही है. प्रसेनजीत महतो ने कहा कि दौरा सकारात्मक रही. निष्कर्ष अभी बाकि है. जल्द बैठक के माध्यम से आगे की निर्णायक रणनीति बनाई जायेगी. मामले पर दिल्ली में जनगणना आयुक्त से मुलाकात कराने और विस्तारित चर्चा कराने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरन महतो का आभार प्रकट किया.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर सुधांशु महतो, प्रकाश महतो, धिरेंद्रनाथ महतो, असीत महतो, मुकेश महतो, फुलचांद महतो, पप्पू महतो, निरानंद महतो आदि मौजूद थे.