
Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे गालूडीह थाना अंतर्गत खड़िया कॉलोनी के पास एनएच 33 पर एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे युवक को टक्कर मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक भागने के क्रम में पिकअप समेत डिवाइडर से टकरा गया. इसी दौरान मौका पाकर चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय लोगों ने युवक को तत्काल इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 निवासी आफताब आलम (28) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. शव को पोल्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ही रखा गया है. जानकारी देते हुए गालूडीह थाना प्रभारी रौशन खाखा ने बताया कि अफ्तर्ब आलम अपने सात दोस्तों के साथ बिरसा वाटर पार्क घूमने जा रहा था. सभी तीन बाइक पर सवार होकर आए थे. खड़िया कॉलोनी के पास एनएच किनारे बाइक खड़ी कर आफताब बाइक पर बैठा था. तभी जमशेदपुर से घाटशिला की ओर जा रहे मुर्गी से लदे पिकअप ने उसे टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है जबकि चालक फरार हो गया है.

ये भी पढ़े : Jamshedpur : बिष्टुपुर पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा, छह मोबाइल समेत एक सोने का चेन बरामद

