
Giridih: गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा में शनिवार को हुए भूधंसान से एक युवक की मौत हो गई. मृतक बबलू मियां इसी इलाके का रहने वाला था.
सिमरियाधौड़ा निवासी मो. इदरीश का 35 वर्षीय बेटा बबलू मियां इलाके के एक खंते से अवैध कोयला निकालने घुसा था. इसी दौरान भूधसांन के कारण खंता धंस गया, जिसमें बबलू मियां की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : गुमला : नक्सलियों के लगाये हुए IED में विस्फोट, युवक का पैर उड़ा
घटना दोपहर के करीब की बतायी जी रही है. बताया यह भी जा रहा है कि इसी इलाके में एक ओर जहां अवैध खंतो की डोजरिंग कराया जी रही थी तो दुसरी तरफ बबलू मियां कोयला चोरी करने सिमरियाधौड़ा के अवैध खंते में घुसा और भूधंसान के कारण खंते में दबने से उसकी मौत हो गई.
जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, लेकिन तब तक मृतक के शव को परिजन वहां से हटाकर अपने घर लेकर जा चुके थे.
इस बीच पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम की प्रकिया की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मुर्दा कल्याण समिति के खालिद ने कराया अंतिम संस्कार