
Ranchi : ओरमांझी के हतवाल गांव में कुआं खोद रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक का नाम कालीनाथ महतो बताया जा रहा है. वह लगभग 71 साल का था.
बताया जा रहा है कि कुआं खोदते समय ऊपर के भाग से मिट्टी धंस गयी व वह मिट्टी में दब कर रह गया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत उक्त परिवार को एक कुआं मिला था. कुआं परिवार के ही लोग मिल कर खोद रहे थे. कुआं लगभग पंद्रह फ़ीट गहरा खुद चुका था. सोमवार की सुबह कालीनाथ कुआं में उतरा.
इसे भी पढें :बक्सर के चौसा में गंगा नदी में तैर रहीं 45 लाशें, इलाके में सनसनी
खुदाई के क्रम में ही ऊपर से कुआं की मिट्टी धंसने लगी. उसने आवाज भी लगाई लेकिन घर थोड़ी दूर होने पर आवाज परिजनों तक नहीं पहुंच पायी.
कुआं बारी में खोदा जा रहा था, जो घर से थोड़ी दूर पर था. थोड़ी देर बाद घरवाले वहां पहुंचे तो देखा कि कालीनाथ मिट्टी में दबे पड़े हैं. नीचे उतर कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बाद में पुलिस को खबर की.
कहा जा रहा है कि मनरेगा योजना के गाइड लाइन के तहत काम नहीं हो रहा था, कोई उक्त योजना की मॉनिटरिंग नहीं कर रहा था जिस कारण यह दुर्घटना घटी.
इसे भी पढें :अच्छी खबरः 14 मई से 18 प्लस का वैक्सीनेशन