
Ranchi : राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के जामुन टोली जिलिंग गुरु पहाड़ के नजदीक कर्ज से परेशान एक किसान ने खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम पांडु मुंडा है और उसकी उम्र 30 साल है. उसका शव पेड़ से झूलता मिला है. मृतक के परिजनों का दावा है कि किसान पांडु कर्ज के दबाव में परेशान रहता था.
नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण सिंह का कहना है कि वह तीन दिन पहले घर से निकला था. परिजनों ने खोजबीन की थी, लेकिन उसका पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जब लोग लकड़ी लाने जंगल गये तो पेड़ से लटका शव देखा.
मालूम हो कि नामकुम क्षेत्र में तीन दिनों के भीतर यह दूसरी खुदकुशी है. एक दिन पूर्व विल्सन लकड़ा का शव सिदरौल पंप के पीछे जंगल में बिजली के खंभे से लटका मिला था.
इसे भी पढ़ें- जेयूयूएनएल : ग्यारह साल पूर्व के प्रमोशन को बताया गलत, अब रिटायर्ड कर्मचारियों से वसूलेंगे पैसे