
Ghatshila : अनुमंडल अस्पताल परिसर में मंगलवार को स्वर्णरेखा नर्सिंग होम एवं अनुमंडल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 98 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर स्वर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर सहित मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य करण सिंह कुर्मी, विकास संस्कृति मंच के अध्यक्ष सपन महतो, कंचन कर एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान रंजीत ठाकुर ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 6 वर्षों से आज ही के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर में लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हैं, उन्होंने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया. मौके पर ब्लड बैंक कि चिकित्सक निर्जला झा, त्रिलोचन बाग, सुबीर बनर्जी, विशाल मंडल व भगवा महानंद की मदद से लोगों का रक्त संग्रह किया गया. वहीं वॉलिंटियरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के तरुण कांति घोष, मृणाल रक्षित, भरत कुमार सेन, अंजन भट्टाचार्य शामिल थे. इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी तथा नर्सिंग होम के चिकित्सक व सहयोगी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- बेटी की हत्या के आरोपी मां-बाप को आजीवन कारावास की सजा