
Ghatshila : अनुमंडल में मंगलवार रात से दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. चाकुलिया में बुधवार को पश्चिमी रेलवे फाटक पार करने में लोधाशोली गांव के प्रफुल्ल गोप (60) मालगाड़ी की चपेट में आ गये. जख्मी हालत में इलाज के लिए उन्हें चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. इस हादसे की सूचना पाकर समीर सेना के संयोजक और झामुमो नेता राकेश कुमार महंती ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रफुल्ल गोप का हालचाल लिया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भिजवाया.
बाइक के सामने आया कुत्ता, हुई दुर्घटना
मंगलवार की रात जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क पर राखा के समीप सड़क के बीच आये कुत्ते को बचाने में बाइक पलट गयी. इससे बाइक चला रहे रंजन कुमार गुप्ता घायल हो गये. हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आयी है. जानकारी के अनुसार राखा निवासी रंजन कुमार गुप्ता अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक (जेएच 05सीयू-8923) से जादूगोड़ा से लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क के बीच एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. रंजन को स्थानीय लोगों की मदद से घर पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें – SAIL की साउथ ब्लॉक पहाड़ी पर पेड़ों की गणना में लगे मजदूर को सांप ने काटा

