Latehar: लातेहार के बालूमाथ से टीएसपीसी के एक उग्रवादी जीवलाल गंझू को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लातेहार के पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सदस्य को भगिया के जंगल में बालूमाथ थाना पुलिस ने हथियार एवं नक्सली पर्चा के साथ पकड़ा. पकड़े गये नक्सली की निशानदेही पर 315 बोर की चार रायफल एवं दो कार्बाइन भी बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सली जीवलाल गंझू की उम्र 25 वर्ष है. वह लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
इसे भी पढ़ें – बेरमोः आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
बरामद सामान
- नक्सली पर्चा- 2
- .315 का देशी रायफल-4
- .9 एमएम का देसी कार्बाइन- 1
- 9 एमएम का रेगुलर कार्बाइन-1
- .9 एमएम का जिन्दा कारतूस- 6
- .315 का5 जिन्दा गोली- 4
- मोबाइल- 1
इसे भी पढ़ें – 42 हजार की एवज में दो लाख चुकाया, फिर भी सूदखोर दे रहा है जान मारने की धमकी
कौन कौन शामिल थे छापामारी में
छापामारी दल में बालूमाथ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, बालूमाथ के पुलिस निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, पुअनि राज रौशन सिन्हा, परिपुअनि जाफर अंसारी, सअनि धर्मेन्द्र नाथ समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – पलामू: 12 करोड़ की नहर एक बरसात झेल नहीं पायी, कई जगह हुई ध्वस्त