
Surat: गुजरात के सूरत शहर में टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लग गयी. सरोली इलाके में रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में स्थित एक 10 मंजिली इमारत में मंगलवार को सुबह आग लग गई. आग लगने से कई दुकानें जल कर खाक हो गईं.
इसे भी पढ़ेंः#EconomySlowdown: IMF ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 4.8 % किया
Gujarat: Latest visuals from Raghuveer Market in Surat where fire broke out, earlier today. Fire under control, cooling operation underway. pic.twitter.com/NuWrRR1Icl
— ANI (@ANI) January 21, 2020




राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए शहर भर से दमकल की 60 गाड़ियां घटनास्थल पर हैं. करीब 40 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि सरोली इलाके के बड़े कपड़ा बाजार रघुवीर कॉम्प्लेक्स में आग कैसे लगी इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है. लेकिन कई दुकानें जल कर खाक हो गईं. अभी कुछ ही दिन पहले इस बाजार के एक इमारत की चौथी मंजिल पर भी आग लग गई थी.
इसे भी पढ़ेंः#DelhiElection: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, सुनील देंगे केजरीवाल को टक्कर