
Koderma: जिले के सतगावां थाना अन्तर्गत माधोपुर ग्राम पुल के पास मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अर्टिगा वाहन की सीट में छिपाकर नीचे बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है.
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सफेद रंग के अर्टिगा वाहन को रोका गया जो बासोडीह की ओर से बिहार नवादा की ओर जा रहा था. वाहन की जांच में 5 कार्टून एम्प्रील ब्लू, 3 कार्टून ऑफीसर चॉईस, 2 कार्टून एमसी डॉल जब्त किया गया हैं.


इसे भी पढ़ें :वैक्सीनेशन को कालाबाजारी का रूप दे रही केंद्र सरकारः झामुमो




इस बाबत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. छापेमारी में एसआई किशोर घोष ओम सिंह, महबूब आलम, चंदन कुमार, राजकुमार महाराज शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :चीन के ग्वांगझू में संक्रमण के कुछ मामलों में बाद लॉकडाउन लागू